किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: सरस्वती विद्या मंदिर गुमला में विद्या विकास समिति झारखंड के योजनानुसार संकुल स्तरीय कक्षा दशम एवं द्वादश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया. चेहरे पर खुशी और आंखों में आत्मविश्वास लिए जब भैया बहनों ने पुरस्कार ग्रहण किया तो सभागार तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस सम्मान समारोह में गुमला संकुल के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 33 भैया बहन सम्मानित हुए. विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के साथ जीवन का सार्थक होना भी अनिवार्य है.विद्यार्थी खुद के अंदर कौशल का विकास करें. मेरिट केवल शिक्षा में ही नहीं हर क्षेत्र में होना चाहिए आप जहां जाए अपना सर्वश्रेष्ठ दे. वही सचिव विजय बहादुर सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी काम को बीच में ना छोड़े अपितु जब तक मंजिल ना मिले बगैर रुके प्रयास करते रहे सफलता निश्चित आपके कदम चूमेगी .
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ गुमला विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रजक उपाध्यक्ष अशोक मुकुल,सचिव विजय बहादुर सिंह प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा, एकलव्य मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार तथा सिसई विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार वर्मा ने मां सरस्वती, ओम तथा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का संचालन आचार्या आशा दीदी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम मे उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चों की सफलता में विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने सभी सफल छात्रों, आचार्य और अभिभावकों को बधाई दी.कार्यक्रम में विद्यालय के बहनों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए.प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ.