न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया. बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) का एक बस चालक यात्रियों को लेकर नीलमंगला से दशनपुरा की ओर जा रहा था. इस दौरान उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. इस हादसे के सामने आने के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बस चालक 40 वर्षीय चालक किरण कुमार को दिल का दौरा पड़ा और वह वह सीट से गिर पड़े. हालांकि, उसी समय कंडक्टर ने फरिश्ते की तरह सामने आकर अनियंत्रित बस को संभाल लिया.
सीसीटीवी फुटेज में चालक की अचानक मौत का दृश्य देखा जा सकता है. बस चला रहे किरण कुमार स्टेयरिंग पकड़ कर पहले आगे झुक गए, फिर अचानक सीट से लुढ़कते हुए बाईं ओर गिर पड़े. ऐसा होने पर बस का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर पास की एक दूसरी बस से टकरा गई. बस चालक के गिरते ही कंडक्टर तुरंत सामने आया और बस के स्टेयरिंग को काबू में लेकर किसी तरह बस को एक ओर रोकने में कामयाब रहा. घटना के बाद बस चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद किरण कुमार को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सभी लोग कंडक्टर की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं.
देखें वीडियो