न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: क्राइम के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे है. एक ताजा मामला पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा क्षेत्र के मटिहाना गांव के कुम्हार टोला से समाने आ आया है. बता दें, इधर एक सनकी पति शुभेंदु बेरा ने अपनी पत्नी पार्वती बेरा और ढाई साल के मासूम बेटे की गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद उनसे खुशखुशी करने की प्रयास किया. लेकिन सही वक्त पर उसके पिता शरद बेरा ने उसकी जान बचा ली.
मिली जानकारी दे अनुसार यह वारदात 26 जनवरी (शुक्रवार) की देर रात की है. इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तब घटनास्थल पर थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुभेंदु (आरोपी) को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया.
वारदात की जांच होनी चाहिए- पार्वती के घरवाले
घटना की सूचना शनिवार को जब पार्वती के घरवालों को मिली तब सभी उसके ससुराल पहुंचे. वहीं, पार्वती अभिभावकों का कहना है कि वारदात की जांच होनी चाहिए. जो लोग भी इसके दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. ' उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि उनकी शादी 4 वर्ष पहले हुई थी. लेकिन यह बात हमसे छुपी रही कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.

बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं-पिता
बता दें, शुभेंदु के पिता शरद बेरा ने कहा कि उनके बेटे की मानसिक रूप से बीमार है. वह पिछले कुछ महीनों से बारीपदा में एक डॉक्टर को दिखा रहे थे. रात करीब 12:00 बजे जब मैं बाहर जाने के लिए उठा तो किसी के छटपटाने की आवाज सुनी तो देखा कि मेरा बेटा पेड़ में झूल रहा है. समय रहते पिता ने उसे बचा लिया. लेकिन, जब वह घर आये तो देखा कि उनकी बहू और पोता खाट में मृत पड़े थे.