न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद में दिनों-दिन अपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे है. वहीं एक ताजा मामला सरायढेला थाने से समाने आया है. बता दें, सुगियाडीह रघुवर नगर में सानवी ज्वेलर्स से शुक्रवार (26 जनवरी) की देर रात्रि चोरों ने तकरीबन 7 लाख रुपये की संपत्ति ले उड़े. इस बारे में शानवी ज्वेलर्स दुकान के संचालक सुनील वर्मा ने बताया कि चोरों ने लगभग 25 ग्राम सोना और करीब सवा किलो चांदी के आभूषण चुरा लिये. जब चोरी की वारदात के बारे लोगों को जानकारी हुई तो हुई और उन्होंने केंदुआ के रहने वाले सुनील वर्मा को सूचित किया.
सूचना मिलते ही संचालक (सुनील वर्मा) ने इस मामले को लेकर सरायढेला थाने में शिकायत दर्ज की. जिसके बाद पुलिस फोरन घटनास्थल पर आई और मामले की छानबीन में जुट गई. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
2 महीने पहले ही खोला था दुकान
बता दें, केंदुआ निवासी सुनील वर्मा ने 2 महीने पहले ही रघुवर नगर में दुकान खोली थी. घनी आबादी के बीच मुख्य सड़क पर हो रही चोरी कई सवाल खड़े कर रही है.