पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
घाघरा/डेस्क: दुर्गा पूजा समिति चाँदनी चौक घाघरा द्वारा रविवार को पंडाल परिषर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर समिति के 35 महिला पुरुष सदस्यों ने रक्तदान किया. जिसमें हेमंत झा, मनोज महापात्रा, अमित सिंह, रूपेश साहू, नीरज जायसवाल, ज्योति पांडेय, सीता झा, नीमा देवी, नीलम जायसवाल, अंशु कुमारी सहित अन्य लोग रक्तदाताओं में शामिल है.
इसके पूर्व रक्तदान शिविर का उद्घाटन थाना प्रभारी तरुण कुमार ने फीता काटकर किया. उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि रक्तदान से बड़ा पुण्य का कार्य कोई भी नहीं है, जिससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर रक्त लेने वालों को या उनके परिजनों को रक्त देने पर भी गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है. उद्घाटन अवसर पर सदय प्रताप जायसवाल, अध्यक्ष अमित नाग, सचिव संजय सिन्हा, राजेश कुमार, अरुण पांडेय, मुरली सिंह, भूपेंद्र नाथ राम, बिजय साहू सहित गुमला रक्त संग्रह की टीम में राकेश कुमार, संगीता कुमारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.