Wednesday, Jul 9 2025 | Time 10:21 Hrs(IST)
  • आज शाम रांची पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे हिस्सा
  • नूंह में रिश्तों को किया शर्मसार: सौतेली मां के साथ फरार हुआ 17 साल का नाबालिग बेटा, पिता ने की दर्ज की शिकायत
  • बिहार बंद से पहले गया में महागठबंधन का एकजूता मशाल जुलूस के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन
  • आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां हुई तेज, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नव संकल्प महा सभा को करेंगे संबोधित
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
देश-विदेश


डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, टांका लगाने के दौरान मरीज के सिर में छोड़ा सर्जिकल सुई

डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, टांका लगाने के दौरान मरीज के सिर में छोड़ा सर्जिकल सुई

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डॉक्टर की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया हैं. जहां 18 वर्षीय लड़की के सिर में टांका लगाने के दौरान कथित तौर पर एक सर्जिकल सुई छोड़ दी गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैं.

 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हापुड़ जिले के गढ़ क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय सितारा अपने पड़ोसियों के साथ हुए विवाद में घायल हो गई थी. हाथापाई के दौरान उसके सिर पर गहरी चोट लगने के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. सिर पर गंभीर चोट के कारण डॉक्टर ने उसे टांके लगाए लेकिन इसके कुछ ही समय बाद लड़की को सिर और गर्दन में असहनीय दर्द होने लगा.

 

सिर में सर्जिकल सुई भूल गए डॉक्टर

परिवार के अनुसार, सितारा का इलाज करते समय डॉक्टर ने उसके सिर में एक इंच लंबी सर्जिकल सुई छोड़ दी, जिससे उसकी तकलीफ और बढ़ गई. लगातार दर्द के चलते लड़की के परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके टांके खोले. टांका हटाते ही सिर के अंदर से सर्जिकल सुई मिलने पर परिवार और डॉक्टर दोनों चौंक गए.

 


 

परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

सितारा की मां, मीना बेगम ने यह आरोप लगाया है कि सीएचसी में इलाज कर रहे डॉक्टर शराब के नशे में थे, जिसके कारण उन्होंने लापरवाही बरती. उन्होंने कहा, "डॉक्टर की लापरवाही के चलते मेरी बेटी को इतनी तकलीफ हुई. हम चाहते है कि इस डॉक्टर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो ताकि भविष्य में किसी और को ऐसी तकलीफ न झेलनी पड़े."

 

CMO ने गठित की जांच टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील त्यागी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घटना की जांच के लिए एक दो-सदस्यीय जांच समिति का गठन किया हैं. डॉ. त्यागी ने कहा, "हमें मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली हैं. डॉक्टर के शराब पीने के आरोपों को हम खारिज करते है लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे."

 

लड़की की स्थिति स्थिर

फिलहाल सितारा का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही हैं. डॉक्टरों ने उसके सिर के घाव की फिर से पट्टी बांध दी है और उसे आराम की सलाह दी हैं. मामले की जांच चल रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

 
अधिक खबरें
Bharat Bandh:आज 25 करोड़ कर्मचारी करेंगे हड़ताल, जानें किन-किन चीजों पर पड़ेगा असर?
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 8:45 AM

देशभर के आज (9 जुलाई 2025) को10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के संयुक्त मंच ने ‘भारत बंद’ बुलाया है. यह हड़ताल केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बुलाई गई है, इसमें बैंकिंग, बीमा, कोयला खनन, डाक, राजमार्ग, परिवहन, निर्माण और अन्य कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्यरत 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी शामिल होंगे.

PM Modi In Brasillia: 'भारत माता की जय' से ब्रासीलिया में पीएम मोदी का स्वागत, प्रधानमंत्री ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 12:40 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रासीलिया पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने पारंपरिक अंदाज से उनका अभिनंदन किया.

Earthquake in Assam: असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में लोग
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 1:00 PM

देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में मंगलवार सुबह धरती कांप उठी हैं. मांजा इलाके में सुबह 9:22 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई. भूकंप के कारण कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं.

तमिलनाडु: रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल बस से टकराई ट्रेन, दो बच्चों की दर्दनाक मौत, गेटमैन की लापरवाही पर उठे कई सवाल
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 12:29 PM

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मंगलवार सुबह एक भयावह हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया हैं. सेम्मनकुप्पम इलाके में स्कूल बच्चों को ले जा रही एक बस को तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Tariff Bomb: ट्रंप ने 14 देशों पर लगाया भारी आयात शुल्क, लेकिन भारत से व्यापार समझौते का दिया संकेत
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 10:59 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार पर बड़ा फैसला लेते हुए 14 देशों पर भारी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है. इस निर्णय से म्यांमार और लाओस जैसे देशों पर सबसे अधिक 40 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. ये नए व्यापार नियम 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे.