Thursday, Jul 10 2025 | Time 01:41 Hrs(IST)
देश-विदेश


क्या आपको भी पानी फल सिंघाड़े खाना है पसंद? उबला सिंघाड़ा खाने के है कई फायदे, जानें इसे जुड़ी सारी जानकारी

क्या आपको भी पानी फल सिंघाड़े खाना है पसंद? उबला सिंघाड़ा खाने के है कई फायदे, जानें इसे जुड़ी सारी जानकारी

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: सिंघाड़ा, जिसे पानी फल भी कहा जाता है, अपनी पौष्टिकता के लिए जाना जाता हैं. पोषक तत्वों से भरपूर यह फल सर्दियों के मौसम में विशेष रूप से उपलब्ध होता है और स्वास्थ्य के लिए कई लाभ प्रदान करता हैं. सिंघाड़े में Potassium, Magnesium, Calcium, Vitamin B-6, Fibre और Antioxidants की प्रचुर मात्रा होती हैं. इसे उबालकर खाने से सेहत पर कई सकारात्मक प्रभाव देखे गए हैं. आइए जानते है कि उबला हुआ सिंघाड़ा हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद है:

 

हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है

उबले हुए सिंघाड़े का सेवन करने से यह हाई बीपी की समस्या को नियंत्रित करने में सहायक होता हैं. इसमें मौजूद Potassium ब्लड प्रेशर को संतुलित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे दिल की सेहत भी बेहतर रहती हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर से परेशान लोग अपने आहार में उबले सिंघाड़े को शामिल करके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रख सकते हैं.

 

हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार

सिंघाड़े में कैल्शियम की सीमित मात्रा होती है, जो हड्डियों की मजबूती के लिए आवश्यक हैं. उबला हुआ सिंघाड़ा नियमित रूप से खाने से शरीर में Calcium की कमी पूरी होती है, जिससे हड्डियां और दांत मजबूत होते हैं. बुजुर्गों और हड्डियों की कमजोरी से परेशान लोगों के लिए यह फल अत्यंत लाभकारी माना गया हैं.

 

शरीर को हाइड्रेट रखने में सहायक

सिंघाड़ा, जैसा कि नाम से ही पता चलता है, पानी का अच्छा स्रोत हैं. इसे उबालकर खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती और शरीर Hydrate रहता हैं. खासकर सर्दियों के मौसम में जब लोग कम पानी पीते हैं, ऐसे में उबला हुआ सिंघाड़ा शरीर की हाइड्रेशन बनाए रखने में सहायक हो सकता हैं.

 

वजन नियंत्रित करने में सहायक

वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए उबला हुआ सिंघाड़ा एक बेहतरीन विकल्प हैं. इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और ओवरइटिंग से बचा जा सकता हैं. इसके साथ ही, इसमें कैलोरी कम होती है, जो वजन को नियंत्रित रखने में सहायक हैं. नियमित रूप से उबला हुआ सिंघाड़ा खाने से वजन संतुलित बनाए रखा जा सकता हैं. 

 

पाचन तंत्र को सुधारने में लाभकारी

उबले हुए सिंघाड़े में उच्च मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को सुचारू रूप से कार्य करने में मदद करता हैं. इसका सेवन कब्ज, अपच, गैस और एसिडिटी जैसी पाचन समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता हैं. फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और मल त्याग को आसान बनाता है, जिससे पेट की सेहत अच्छी रहती हैं.

 

Antioxidants से भरपूर

सिंघाड़े में Antioxidants भी होते है, जो शरीर में मुक्त कणों को कम करने में सहायक होते हैं. इससे त्वचा, बाल और संपूर्ण स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ता हैं. Antioxidants शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से बचाने में सहायक होते है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं.

 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह  

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, सिंघाड़ा सर्दियों में विशेष रूप से लाभकारी हैं. इसे उबालकर खाने से न केवल इसका स्वाद बढ़ता है बल्कि शरीर को इसके सभी पोषक तत्व भी आसानी से मिल जाते हैं. हालांकि किसी भी चीज का अत्यधिक सेवन न करें और संतुलित मात्रा में ही इसका सेवन करें.

 

उबला हुआ सिंघाड़ा न केवल पौष्टिक है बल्कि इसे सर्दियों के दौरान खाने से कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं. हाई बीपी, हड्डियों की कमजोरी, वजन प्रबंधन, पाचन और हाइड्रेशन जैसे लाभ शामिल हैं. 

 
अधिक खबरें
नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:24 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान विधायक, पूर्व मंत्री और झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी सिंह भी मौजूद थे.

राहुल गांधी ने गंगाराम अस्पताल में भर्ती गुरुजी शिबू सोरेन का जाना हालचाल, CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 5:55 PM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संरक्षक गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Breaking: राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा, 2 शव मल्बे से बरामद
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 1:52 AM

राजस्थान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हुआ हैं. वायुसेना का प्लेन क्रैश हो गया हैं. मलबे से एक सैनिक का शव बरामद किया गया हैं. हालांकि, सेना की तरफ से अभी तक आधिकारिक पुष्ठी नहीं हुई हैं.

क्या सचमुच आदिवासी आन्दोलन को दिल्ली विश्वविद्याल ने अपने सिलेबस से हटा दिया है?
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 2:35 PM

श में संवेदनशील मुद्दों पर चल रहे एक तरह के 'आन्दोलन बीच खबर है कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने सिलेबस के चैप्टर्स से कुछ विषयों को बाहर कर दिया है. इन विषयों को संवेदनशील मानते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है. जिन विषयों को लेकर डीयू ने कदम उठाया है, उनमें हिंदू राष्ट्रवाद, इस्लाम का उदय जैसे विषय शामिल है

विवाह के तीन साल बाद बेवफाई की हद! प्रेमी संग मिलकर पति को दिया जहर
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 11:13 AM

उत्तर प्रदेश के कोतवाली देवबंद क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. मृतक की बहनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं.