Wednesday, Jul 2 2025 | Time 04:02 Hrs(IST)
देश-विदेश


क्या सर्दियों में आप भी हो जाते है उदास? कहीं ये Winter Blues के लक्षण तो नहीं, जानें इस बीमारी के उपाय

उदासी और तनाव है इस बीमारी के लक्षण
क्या सर्दियों में आप भी हो जाते है उदास? कहीं ये Winter Blues के लक्षण तो नहीं, जानें इस बीमारी के उपाय

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: सर्दियों के मौसम में जहां कुछ लोग गर्म कपड़े और गर्म चाय के साथ इस मौसम का आनंद लेते है, वहीं कई लोग इस मौसम में मानसिक थकावट, उदासी और तनाव महसूस करते हैं. अगर आप भी ठंड के मौसम में अक्सर खुद को उदास, थका हुआ या इमोशनल महसूस करते है तो हो सकता है कि आप Winter Blues या Seasonal Affective Disorder (SAD) का शिकार हो रहे हों. 

 

Winter Blues क्या है?

Winter Blues एक प्रकार का मानसिक विकार है, जिसे सर्दियों और पतझड़ के मौसम में देखा जाता हैं. इस दौरान कम सूरज की रोशनी, दिन की छोटी अवधि और ठंडी हवाओं के कारण शरीर में Serotonin (खुश रहने वाला हार्मोन) की कमी हो जाती है, जिससे व्यक्ति में अवसाद, चिंता और थकावट होती हैं. इसे Seasonal Affective Disorder (SAD) भी कहा जाता है, जो आमतौर पर सर्दियों के महीनों में अधिक होता हैं. 

 

क्या है Winter Blues के लक्षण?

 

यदि आप सर्दियों में निम्नलिखित लक्षणों का सामना कर रहे है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए:


  • बहुत अधिक या कम नींद आना

  • अचानक से अवसाद और उदासी महसूस होना.

  • दोस्तों और परिवार से मिलना जुलना कम हो जाना.

  • अचानक से वजन घटना या बढ़ना.

  • शरीर में ऊर्जा की कमी और बार-बार थकावट महसूस होना.

  • खाने की इच्छा कम होना या अत्यधिक भूख लगना.


यदि आप इन लक्षणों से गुजर रहे है तो यह संभव है कि आप Winter Blues के शिकार हों.

 

Winter Blues का इलाज

 

मनोचिकित्सक और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, Winter Blues का इलाज समय पर किया जा सकता हैं. इसके लिए निम्नलिखित उपाय प्रभावी होते हैं:


  • लाइट थेरेपी: Winter Blues के लक्षणों को कम करने के लिए लाइट थेरेपी एक लोकप्रिय इलाज है, जिसमें आप विशेष प्रकार की रोशनी (सूरज की रोशनी के समान) का संपर्क करते हैं.

  • एंटी-डिप्रेशन दवाइयां: हल्के से लेकर गंभीर स्तर तक के Winter Blues के लिए एंटीडिप्रेशन दवाइयां दी जा सकती हैं.

  • विटामिन D: सूर्य की रोशनी की कमी के कारण विटामिन D का स्तर गिर सकता है इसलिए विटामिन D सप्लीमेंट्स की सलाह दी जाती हैं.

  • काउंसलिंग और थेरेपी: काउंसलिंग और थेरेपी द्वारा मानसिक स्थिति में सुधार किया जा सकता हैं.


 

मूड को सुधारने के लिए कुछ खास फूड्स

 

Winter Blues से लड़ने में आहार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं. कुछ खास फूड्स आपकी सेहत और मानसिक स्थिति को सुधार सकते है:


  • कोको: सर्दियों में हॉट चॉक्लेट का आनंद लेने से आपका मूड बेहतर हो सकता हैं. इसमें मौजूद पॉलीफिनोल आपकी मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करता हैं.  

  • बेरीज (स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी): इन फलों में सेरोटोनिन होता है, जो एक हैप्पी हार्मोन हैं. इनका सेवन करने से आप खुश महसूस करते हैं.

  • गाजर: सर्दियों में गाजर का हल्वा सबसे प्रिय डिश बनती हैं. यह बीटा-केरोटीन से भरपूर होती है, जो मूड को बेहतर करता हैं.

  • हरी सब्जियां: हरी पत्तेदार सब्जियां विटामिन B से भरपूर होती है, जो मूड स्विंग्स को नियंत्रित करने में मदद करती हैं.

  • शकरकंद: सर्दियों में शकरकंद का सेवन फाइबर की कमी को दूर करता है, जिससे इमोशनल इटिंग की समस्या कम होती हैं. इसके सेवन से आपको लंबे समय तक भूख का अहसास नहीं होता.


 

सर्दियों का मौसम कुछ लोगों के लिए आनंदजनक हो सकता है लेकिन Winter Blues जैसी मानसिक स्थिति भी उत्पन्न कर सकता हैं. यह जरूरी है कि यदि आप भी इस प्रकार के लक्षण महसूस कर रहे है तो जल्द से जल्द विशेषज्ञ से सलाह लें और उपचार करवाएं. सही आहार, व्यायाम और मानसिक देखभाल से आप इस स्थिति से बाहर निकल सकते है और सर्दियों का पूरा आनंद ले सकते हैं.

 


 

 

अधिक खबरें
मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल: मंत्री संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन में 1000 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप, PMO ने मांगी रिपोर्ट
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 6:39 PM

मध्यप्रदेश की सियासत उस वक्त हिल गई जब राज्य की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) मंत्री और आदिवासी नेता संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन के तहत 1000 करोड़ रुपये की कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगे. ये आरोप पूर्व विधायक किशोर समरीते ने लगाए हैं, जिनकी शिकायत को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है.

तीन साल से अकेलेपन में जूझ रहा था पूर्व कंप्यूटर प्रोग्रामर, खुद को फ्लैट में रखा बंद; जानिए क्यों खुदकों कर लिया दुनिया से दूर
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 3:45 PM

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने यह सवाल उठाया है कि आधुनिक समाज में अकेलापन और डिप्रेशन किस हद तक इंसान की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं. मुंबई के नवी मुंबई क्षेत्र में स्थित घरकूल सीएचएस, सेक्टर 24 के एक फ्लैट में रहने वाले अनूप कुमार नायर नामक शख्स ने बीते तीन वर्षों से खुद को दुनिया से पूरी तरह अलग-थलग कर लिया था. कभी एक कुशल कंप्यूटर प्रोग्रामर रहे नायर अब गुमनामी और गंदगी के बीच अपनी जिंदगी बिता रहे थे.

आज से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, पटना से लेकर रांची तक सभी को राहत..जानें नया रेट
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 8:17 AM

जुलाई महीने की शुरुआत गैस उपभक्ताओं के लिए राहत लेकर आई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जुलाई, 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी हैं. हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं.

अंतरिक्ष में काम पर लगे शुभांशु शुक्ला, शैवाल को भविष्य का भोजन बनाने पर किया शोध
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 10:29 PM

एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे भारतीय वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में अपने शोध कार्य में लग गये. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंच कर पहले अंतरिक्ष यात्री बने शुभांशु अपने 3 अन्य साथियों के साथ की वैज्ञानिक प्रयोग करने वाले हैं जिनका भविष्य में धरती और मनुष्य के लिए उपयोग हो सकता है. शुभांशु ने माइक्रोग्रैविटी

सिंधु जल संधि खत्म करने से भारत को क्या होगा फायदा, बतायेंगे मोदी के मंत्री
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:39 PM

पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद भले ही सीमा पार हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सीमा के इस पर यह तैयारी हो चुकी है कि पानी का अधिक से अधिक और बेहतर उपयोग कैसे किया जा सकता है. केन्द्र की मोदी सरकार अब इससे भी एक कदम आगे जाकर सोच रही है. केन्द्र सरकार ने यह फैसला किया है कि अपने देश की जनता हो