न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार (Saturday) का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित होता है. शनि देव को खुश करने के लिए कई लोग कई तरह के उपाय करते है.शनि देव की कृपा से हर काम में सफलता मिलती है. लेकिन शनि की अशुभ स्थिति में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि शनि देव को प्रसन्न करने के कई उपाय किए जाते है. ऐसा माना जाता है कि शनिवार के दिन दान (Shaniwar Ka Daan) करने से सारी समस्या दूर होती है. तो आइये आज बताते है कि शनिवार के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए.
इन चीजों का करें दान
1. जो लोग शनि के साढ़ेसाती से परेशान है. शनिवार के दिन वैसे लोग को भोलेनाथ को सुबह पंचामृत में काले तिल मिलाकर अर्पित करें. साथ ही कष्ट मुक्ति की शनि देव से प्रार्थना करनी चाहिए. यह उपाय शनिवार को करने से शनि ग्रह शांत होता है.
2. शनिवार को किसी गरीब बूढ़े व्यक्ति या असहाय व्यक्ति को चप्पल, जूता, या भोजन का दान करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.
3. अगर शनि देव कष्टदायी हो रहे है तो इस दिन किसी जरूरतमंद को सरसों के तेल मे अपना चेहरा देखकर दान करें. इस उपाय को करने से शनि देव का क्रोध शांत होता है.
4. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को काले रंग का वस्त्र, कंबल, काले ऊनी कपड़े का दान करें. ऐसा करने से शनि दोष से राहत मिलती है.
5. अगर आपको शनि के दुष्प्रभाव से बचना है तो रोज सुबह जल्दी उठें. कोई गलत काम ना करें. क्योंकि शनि देव गलत कार्य करने वालों को दंड भी देते हैं.