न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: देशभर में फिलहाल दिवाली की रौनक चारों ओर देखने को मिल रही है. दिवाली की धूम सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेश में लोगों इसे लेकर काफी धूमधाम से मानते है. वहीं दिवाली हो और पटाखों की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता. वैसे हर साल दिवाली को लेकर बाजारों में नए- नए तरह के पटाखे आते है. उसी प्रकार इस बार भी मार्किट में पोल्लूसन फ्री पटाखे आए हैं, जी हां अपने बिल्कुल सही सुना इस बार बाजारों में इको फ्रेंडली पटाखों (eco friendly crackers) आए है. बता दें, इस बार दीपावली पर राजस्थान के मार्किट में कम आवाज वाले और इको फ्रेंडली पटाखों की ओर लोग काफी आकर्षति हो रहे है. इन पटाखों खास बात यह है कि इनकी पैकिंग में संबंधित कंपनी द्वारा कोड भी दिया गया है, ताकि ग्राहक खुद भी इस बात को चिन्हित कर ले की पटाखा इको फ्रेंडली है या नहीं है.
बजारों में इको फ्रेंडली पटाखों की धूम
दरअसल, इस बार बाजार में ध्वनि प्रदूषण (sound pollution) फैलाने वाले पटाखे काफी कम मात्रा में ही आए है. इसके बजाय इको-फ्रेंडली पटाखे बाजारों में उतारे है. इसकी खासियत यह है कि इसमें बेरियम नाइट्रेट की मात्रा काफी कम होती हैं, जिसे प्रदूषण 80 % से 90 % तक कम हो जाएगा. बरहाल, बीते वर्ष की तुलना में इस बार पटाखे काफी ऊंचे दाम पर बिक रहे हैं. राजस्थान में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पटाखों में भी चुनावी रंग देखने को मिल रहा है. इस बार बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला 'मोदी एटम बम' (Modi atom bomb)खूब धूम मचा रहा है. वहीं 4-G और 5-G चकरी, फ्लैश लाइट कैमरा बम, डांसिंग ताराटुली, गरबा ताराटुली, फुलझरिया पॉप अप बम ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे है.