15 अगस्त का यह त्योहार पूरे देश के प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरूआत की दिलाता है याद: आयुक्त
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा के द्वारा आयुक्त आवास पर प्रात: 08.30 व प्रमंडलीय कार्यालय, हजारीबाग में 10.00 बजे झंडोत्तोलन किया गया. आयुक्त ने कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय तिरंगा लहराकर परिसर में उपस्थित कार्यालय अधिकारियों, कार्यालय कर्मियों और एवं उपस्थित समस्त लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनायें दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास का यह सबसे महत्वपूर्ण दिन है. आज इस तिरंगे के नीचे हम अपनी आजादी के लिए अपने जान न्योछावर करने वाले अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं. जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वतंत्रता के महत्व को बनाए रखने की भावना और बढ़ जाती है. आयुक्त ने कहा हमारा देश विश्व गुरु रहा है, दुनिया के शक्तिशाली और वैभवशाली देशों में भारत का नाम अंकित है और विकासशील देशों में इसका नाम शुमार रहा है.
हमारा राज्य झारखंड फिरंगीयों को भगाने के लिए दीप प्रज्वलित करने में रहा अग्रणी:
श्रीमती किस्पोट्टा ने कहा स्वतंत्रता दिवस के रूप में हर वर्ष 15 अगस्त का यह त्योहार पूरे देश में हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है. उन्होंने बताया की यह दिन प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है. इस दिन हमारे भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छुटकारा मिला था और भारत के नए युग की शुरूआत हुई थी. 15 अगस्त 1947 वह सुबह दिन दिन था, जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्रता मिली थी. साथ ही उन्होंने कहा है कि हमारा राज्य झारखंड फिरंगीयों को भगाने के लिए दीप प्रज्वलित करने में अग्रणी रहा है. जिसके बाद से आज का भारत एक सशक्त समृद्ध भारत है जो निश्चय ही एक बार फिर समस्त विश्व को नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता रखता है.
अंततः उन्होनें जय हिंद, जय भारत, जय झारखंड का नारा लगाकर अपने वक्तव्यों को विराम देकर प्रमंडल वासियों को शुभकामनाएं दी.
मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक हजारीबाग सुनील भास्कर, उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद, साथ ही कार्यालय के अन्य अधिकारीगण आदि मौजूद थे.