Saturday, Aug 30 2025 | Time 05:39 Hrs(IST)
झारखंड


लोहरदगा में खेलो झारखण्ड के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता-2025-26 का हुआ आयोजन

लोहरदगा में खेलो झारखण्ड के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता-2025-26 का हुआ आयोजन

न्यूज 11 भारत


लोहरदगा/डेस्क:  स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड के निदेश के आलोक में झारखण्ड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा के तत्वाधान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025-26 के तृतीय चरण में एथलेटिक्स एवं बैंड प्रतियोगिता का आयोजन डायट कैम्पस चीरी तथा केजीबीभी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय लोहरदगा कुजरा में की गई. इस बीच तृतीय चरण के एक दिवसीय खेल का विधिवत उद्घाटन जिला एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिजीत कुमार, एपीओ एमलीन सुरीन तथा प्रतिभागियों आदि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया.
 
इधर अंडर 14, 17 और अंडर 19 बालक एवं बालिकाओं के सभी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी सात प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों के प्रखण्ड स्तरीय विजेता टीम यथा सरकारी मध्य, उच्च, केजीबीभी और एकलव्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, हर्डल, शार्ट पुट, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो सहित विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन डायट चीरी में किया गया. बालक और बालिकाओं के कुल 9 बैंड दलों का प्रतियोगिता का आयोजन कुजरा,लोहरदगा के प्रांगण में किया गया. जिसमें बालिकाओं के कुल 7 दल और बालकों के 02 बैंड दलों का प्रदर्शन किया गया.
 
बालक बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय, हिरही और द्वितीय स्थान पर शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर,लोहरदगा की टीम रही.बालिकाओं के बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, भंडरा, द्वितीय स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कूड़ु और तृतीय स्थान पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सेन्हा की बैंड टीम रही. इस दौरान एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बैंड दलों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. आपको हार जीत से हतोत्साहित नहीं होनी चाहिए. जीवन में निरंतर अभ्यास से सफलता प्राप्त किया जा सकता है.
 
मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार ने कहा कि बैंड का प्रदर्शन एक साथ टीम भावना को परिलक्षित करता है. जिससे जीवन में अनुशासन और समयबद्धता का बोध कराता है. सभी विजेता टीम को हमारी शुभकामनाएं हैं कि राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रौशन करें. इस बीच विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु शिक्षा विभाग से जीतेंद्र मित्तल, सीमा शर्मा, मेनका प्रजापति, रीता एक्का, सुनील तिर्की, पंकज कुमार, उर्सला कुजूर, बिपिन किशोर लकड़ा, खुशबू कुमारी, तबारक अंसारी, रामरति प्रजापति, अनिल उरांव, राजेश साहू,सारू उरांव, विशाल संदीप कुजूर, संतोष टोप्पो, मोहित मुकेश, ज्ञान प्रकाश कुजूर, दुर्गा प्रजापति,अमन साहू आदि अपना योगदान दे रहे हैं. साथ ही चिकित्सा विभाग, लोहरदगा के चिकित्साकर्मी भी खेल के दौरान अपनी सेवा दे रहें हैं. सभी मैच का संचालन लोहरदगा जिले के रजिस्टर्ड रेफरी एवं शारीरिक शिक्षकों के निर्देशन में किया जा रहा है.
 
 
अधिक खबरें
भोजूडीह के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय में नशे के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:54 PM

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भोजूडीह, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय भोजूडीह व मध्य विद्यालय भोजूडीह बोकारो में शुक्रवार को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को तंबाकू से होने वाले

उत्तम कुमार दास बने सांसद प्रतिनिधि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और प्रखंड प्रमुख ने दी बधाई
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:29 PM

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत चंदनकियारी प्रखंडों में पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले भाजपा नेता एवं जिला परिषद सह जिला योजना समिति सदस्य उत्तम कुमार दास को चंदनक्यारी विधानसभा में जिला कृषि एंव भूमि संरक्षण

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में पौधरोपण, 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति को सम्मान व पर्यावरण संरक्षण
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:54 PM

भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर

सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा संपन्न
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:42 PM

सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, चंदवा की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, झारखंड राज्य ग्रामीण

रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के कुसुम्बाहा बाजार के समीप सड़क पार कर रहे व्यक्ति की पिकअप वाहन की चपेट में आने से मौत
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:32 PM

एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के कुसुम्बाहा बाजार के समीप शुक्रवार की देर शाम को सड़क पार कर रहे मारासिली गांव निवासी अनिल उरांव 40 वर्ष को एक अज्ञात पिकअप वाहन ने कुचल दिया,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो ग