झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2025 बरमसिया में चिकित्सकों के पदस्थापन की मांग को लेकर जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री को मांगपत्र सौंपा

ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमसिया में चिकित्सकों के पदस्थापन की मांग को लेकर जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को मांगपत्र सौंपा. जिसपर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इसपर त्वरित कार्यवाही को लेकर स्वास्थ्य महकमे के अपर मुख्य सचिव को निर्देश जारी कर दिया. ताकि यहां खाली पड़े चिकित्सकों के पदों की जल्द ही पदस्थापना हो सके. मांगपत्र में कहा कि साढ़े तीन लाख की आबादी के चिकित्सा पर आधारित उक्त सीएचसी सिर्फ एक चिकित्सक पदस्थापित है. यहां विभिन्न अस्पतालों के कुल छह चिकित्सक प्रतिनियुक्ति पर हैं. वहीं बरमसिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एकमात्र चिकित्सक के स्थानांतरण के बाद एक आयुष चिकित्सक के भरोसे चिकित्सा व्यवस्था संचालित है. इस मौके पर तूफान साहनी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: पलामू डीआईजी नौशाद आलम की अध्यक्षता में गढ़वा में NDPS एक्ट के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न