शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्मैक पीने के दौरान पैसों को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना तेतरी दोनिया टोला के काली मंदिर के पास की है, जहां संजय सिंह के ईंट भट्ठा के समीप बगीचे में यह वारदात घटी मृतक की पहचान दोनिया टोला निवासी सुभाष राय के 28 वर्षीय पुत्र साजन कुमार के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, साजन अपने कुछ साथियों के साथ बगीचे में नशा कर रहा था. इसी दौरान पुराने बकाया रुपये को लेकर विवाद हुआ और अपराधियों ने साजन पर दो गोलियां दाग दीं, एक गोली उसके दाहिने और दूसरी बाएं पेट में लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल साजन को तुरंत नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के छोटे भाई राहुल कुमार ने बताया कि वह भी उस समय अपने भाई के साथ था. भाई के कहने पर वह कुछ देर के लिए घर गया था, तभी गोली चलने की आवाज आई पिता सुभाष राय का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की साजिश दो दिन पहले ही रची जा चुकी थी. उन्होंने खुद कुछ लोगों को इसकी बातचीत करते हुए सुना था.