शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर बरारी सीढ़ी घाट के पास एक महिला पानी में डूब रही थी. जिसके बाद आपदा मित्र एवं गोताखोर ने महिला को डूबने से बचाया और पुलिस के हवाले किया. उसने अपना नाम पूछने पर सुकेशी कुमारी और पति का नाम अमन कुमार बताया. इसका अलावा अपना घर सिकंदरपुर थाना मुजाहिद जिला भागलपुर बताया. जिसके बाद उनके पति अमन कुमार को सूचना दिया गया. उनके बाद पति सुकेसी देवी को सही सलामत अपने घर ले गया.
बता दे की मेला को लेकर सभी गंगा घाटों पर जगदीशपुर अंचला अधिकारी के द्वारा ड्यूटी लगाई गई है. वही गंगा स्नान महिला करने आई थी तभी आपदा मित्र ने उसे डूबने से बचाया. सनोज कुमार पासवान, सुशील यादव, दिलीप यादव, रूपेश कुमार, नीतीश कुमार, अमित कुमार, आशीष रंजन, संजीव कुमार, बाबूलाल शाह, जनार्दन राम, प्रेमचंद पासवान, प्रमोद कुमार शाह सभी को बरारी घाट पर लगाया गया है.