झारखंडPosted at: अगस्त 19, 2025 धनबाद : स्टील गेट में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, वाहन क्षतिग्रस्त
न्यूज़11 भारत
धनबाद/डेस्क: शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टील गेट में मंगलवार की रात दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना घटी. जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्टील गेट चौक के समीप कोयला नगर की युवकों के बीच आपस में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने कार में तोडफ़ोड़ शुरू कर दिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दे दिया. मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहीं, क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने लेकर चली गई है.