किशोर कुमार जायसवाल/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: रायडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीण उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी. जिसमें कोंडरा गांव से हटाये गये पुलिस पिकेट की पुन: स्थापित करने की मांग ग्रामीणों ने की. ग्रामीणों ने कहा कि पिकेट रहने से क्षेत्र के लोग भयमुक्त वातावरण में जीवन यापन कर रहे थे. पिकेट हटने से चोरी की घटना बढ़ गयी है. गांव में बकरी चोरी, गाड़ी चोरी, जैसी घटना घट रही है. जिसे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. पिकेट रहने से चोरी जैसी घटना नहीं होती थी.
ग्रामीणों ने उपायुक्त से कोंडरा पिकेट में सशस्त्र बल की जल्द तैनाती की मांग की. वहीं डोंगियारी व कुशिया झारन के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए इन दोनों गांवों में बिजली आपूर्ति कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के इतने लंबे अंतराल के बाद भी इन दोनों गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंच पायी है. इन गांवों के ग्रामीण आज भी अंधेरे में जीवन यापन को विवश हैं. अब किरोसिन तेल भी नहीं मिल रहा है. जिसके कारण शाम ढलते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है.
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार बिजली विभाग को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया लेकिन अब तक गांव तक बिजली पहुंचाने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हुई. ग्रामीणों ने उपायुक्त से तत्काल इस दिशा में कार्रवाई की मांग की. इसी तरह बागबोया गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त से दूर संचार टावर की स्थापना की मांग की. क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि दूर संचार टावर नहीं होने के कारण उन्हें संपर्क साधने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्कूल के शिक्षक भी हाजरी बनाने के लिए पहाड़ों पर चढ़कर टावर तलाशते हैं. उसके बाद हाजरी बनाते हैं. नेटवर्क की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें राशन उठाव में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. किसी तरह की घटना होने पर सूचना भेजने में भी परेशानी होती है.