झारखंडPosted at: अगस्त 20, 2025 गोमिया के तेनुघाट कस्तूरबा की छात्रा स्कूल से लापता, शाम के नाश्ता काउंटिंग में मिली गायब
राज वर्मा/न्यूज 11 भारत
गोमिया/डेस्क: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तेनुघाट की कक्षा छः की छात्रा हेमलता कुमारी मंगलवार शाम को स्कूल से लापता हो गई है. बताया जाता है कि छात्रा संध्या एसेंबली मे स्कूल मे मौजूद थी, बाद में संध्या नाश्ता के काउंटिंग मिलान में गायब मिली. जिसके बाद से खोजबीन जारी है. वह गोमिया प्रखंड के रहावन थाना क्षेत्र के रहावन गांव की रहने वाली है. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही छात्रा का स्कूल में नामांकन हुआ था लेकिन वह स्कूल में रहना नहीं चाहती थी और एकाएक मंगलवार शाम से लापता है. गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो सहित बच्ची के अभिभावकों व स्थानीय पुलिस को सूचित किया है. जिसके बाद से लगातार स्कूल प्रबंधन में जुटी है वहीं बीडीओ के निर्देश पर आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस भी छात्रा की खोजबीन कर रही है.