अरुण कुमार यादव/न्यूज 11 भारत
गढ़वा/डेस्क:गढ़वा जिले में एमआरपी से अधिक दर पर यूरिया खाद बिक्री की शिकायत मिलने पर गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने जिले के सभी अंचल अधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यूरिया खाद का अधिकतम खुदरा मूल्य 266 रुपये प्रति पैकेट निर्धारित है, लेकिन जिले के कई दुकानदार इससे अधिक दर पर बिक्री कर रहे हैं. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि थोक एवं खुदरा दुकानों का औचक निरीक्षण करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने स्टॉक एवं दर सूची को दुकान के बाहर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें. जो विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेचेंगे या अनुचित तरीके से बिक्री करेंगे, उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.उपायुक्त गढ़वा ने कहा कि किसानों की जेब पर डाका डालने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा.