बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत आगामी दिनांक 25 मई 2024 को 08-रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान की तैयारी को लेकर आज उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदीयार के द्वारा काशी साहू कॉलेज सरायकेला में बनाए गए डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया. निरीक्षण क्रम में उन्होंने चुनाव संबंधित सामग्री, बूथवार मार्किंग, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग, सीटिंग अरेंजमेंट, साफ-सफाई तथा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेटिंग, अग्निशमन यंत्र आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस ऑफिसर के बैठने समेत मेडिकल टीम के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही डिस्पैच सेंटर में आवश्यक सभी सुविधाओं के अलावा सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए.
मौके पर उप विकास आयुक्त के साथ परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला भु अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें.