Wednesday, Jul 9 2025 | Time 09:49 Hrs(IST)
  • नूंह में रिश्तों को किया शर्मसार: सौतेली मां के साथ फरार हुआ 17 साल का नाबालिग बेटा, पिता ने की दर्ज की शिकायत
  • बिहार बंद से पहले गया में महागठबंधन का एकजूता मशाल जुलूस के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन
  • आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां हुई तेज, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नव संकल्प महा सभा को करेंगे संबोधित
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
झारखंड » सरायकेला


जिले के शैक्षणिक प्रदर्शन की उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिले के शैक्षणिक प्रदर्शन की उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत

सरायकेला/डेस्क: जिला समाहरणालय सभागार, सरायकेला में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तर पर शिक्षा संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कनीय अभियंता (शिक्षा), ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
 
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिले के शैक्षणिक प्रदर्शन, विद्यालयों की भौतिक एवं शैक्षणिक स्थिति, छात्र नामांकन, उपस्थिति, आधार सीडिंग, आयरन-फोलिक एसिड वितरण एवं स्वास्थ्य जांच, विद्यालयों में पोषण वाटिका की उपलब्धता, बालवृत्ति पर रोक, ड्रेस एवं छात्रवृत्ति वितरण, पुस्तक वितरण की स्थिति, विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, फर्नीचर जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता, आउट-ऑफ-स्कूल बच्चों की पहचान एवं नामांकन तथा विद्यालय निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा की गई.
 
उपायुक्त ने विद्यालयों में नामांकन प्रतिशत बढ़ाने, छात्रों की सतत उपस्थिति सुनिश्चित करने, ड्रॉपआउट की संख्या न्यूनतम करने एवं आधार सीडिंग की प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षक उपस्थिति की निगरानी तथा विद्यालय परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष बल दिया.
 
पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी बीआरपी एवं सीआरपी को टैग विद्यालयों में नियमित भ्रमण कर छात्रों की कैरियर काउंसलिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को विद्यालयों का नियमित भ्रमण करने तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर विभागीय निर्देशों के आलोक में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. 
 
उपायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में पुस्तकालयों में उच्च गुणवत्ता की विषयवार, भाषा संबंधी एवं प्रेरणादायक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं ताकि छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर एवं रुझान दोनों सशक्त हो सके. बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समावेशी, गुणवत्तापूर्ण एवं जवाबदेह प्रणाली के विकास की दिशा में जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए लक्षित कार्ययोजना के अनुसार सतत प्रयास करने का निर्देश दिया.
 
 
 
अधिक खबरें
जिले के शैक्षणिक प्रदर्शन की उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 7:50 PM

जिला समाहरणालय सभागार, सरायकेला में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तर पर शिक्षा संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कनीय अभियंता (शिक्षा), ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

सुदामा हेम्ब्रम ने सिंहभूम महाविद्यालय चांडिल के प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार कैवर्त को लिखा पत्र, कहा- महाविद्यालय परिसर में ही जमा हो बैंक चालान
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 3:45 PM

झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष और पूर्व छात्र संघ के सुदामा हेम्ब्रम के नेतृत्व मे सिंहभूम महाविद्यालय, चांडिल के प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार कैवर्त को एक पत्र लिखकर एक ज्ञापन सौंपा. इस पत्र में सुदामा हेम्ब्रम ने महाविद्यालय परिसर में ही बैंक चालान जमा करने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया हैं.

सड़क पर चप्पल से पत्नी ने पति और दूसरी महिला की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:50 AM

सरायकेला के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक महिला ने अपने पति और एक अन्य महिला को सड़क पर चप्पलों से पिटाई कर दी यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

सरायकेला में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और कथित प्रेमिका की चप्पल से की पिटाई, वीडियो वायरल
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 9:42 AM

नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में सोमवार को एक चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक महिला ने अपने पति और एक अन्य महिला को सरेआम चप्पलों से पीट डाला. यह पूरी घटना राहगीरों के कैमरों में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अजब प्रेम कहानी! एक बच्चे के पिता ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय नीमडीह के वार्डेन की मांग में भरा सिंदूर
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 9:22 PM

सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने पति और एक अन्य युवती को बीच सड़क पर चप्पल से पिटाई कर दी. घटना में शामिल महिला की पहचान खरसावां प्रखंड की बुरुडीह पंचायत में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर संचिता दास के रूप में हुई है.