संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष और पूर्व छात्र संघ के सुदामा हेम्ब्रम के नेतृत्व मे सिंहभूम महाविद्यालय, चांडिल के प्राचार्य डॉ. सरोज कुमार कैवर्त को एक पत्र लिखकर एक ज्ञापन सौंपा. इस पत्र में सुदामा हेम्ब्रम ने महाविद्यालय परिसर में ही बैंक चालान जमा करने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया हैं.
मौजूदा समस्या
वर्तमान में छात्रों को बैंक चालान जमा करने के लिए बाहर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा होती है और समय की भी बर्बादी होती हैं.सुदामा हेम्ब्रम ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में ही बैंक चालान जमा करने की व्यवस्था होने से छात्रों को सुविधा होगी और वे अपने समय का सदुपयोग कर पाएंगे.
आवश्यक कदम
सुदामा हेम्ब्रम ने प्राचार्य महोदय से अनुरोध किया है कि वे इस मांग पर विचार करें और जल्द ही इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएं. हमें विश्वास है कि महाविद्यालय प्रशासन छात्रों की सुविधा के लिए इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगा.
छात्रों की उपस्थिति
इस अवसर पर सोनू मांझी, छात्र नेता सोमाय टुडू, रंजन सोरेन, विजय हांसदा, सोम महतो, रिंकू टुडू आदि छात्रगण उपस्थित थे. सभी छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन से इस मांग पर विचार करने और जल्द ही इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया हैं.