न्यूज़11 भारत
सरायकेला-खरसावां/डेस्क: नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में सोमवार को एक चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक महिला ने अपने पति और एक अन्य महिला को सरेआम चप्पलों से पीट डाला. यह पूरी घटना राहगीरों के कैमरों में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दिख रही महिला की पहचान संचिता दास के रूप में हुई है, जो खरसावां प्रखंड के बुरुडीह पंचायत में बतौर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कार्यरत हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि संचिता सड़क पर अपने पति जितेंद्र नाथ दास और साथ मौजूद एक महिला पर चप्पलों से हमला करती हैं, जिसे लेकर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई.
गंभीर आरोप, पुलिस में मामला दर्ज
संचिता दास ने घटना के बाद नीमडीह थाना में पति जितेंद्र नाथ दास, जेठ उत्तम कुमार दास और ससुर विवेकानंद दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने पति पर दूसरी शादी करने, दहेज की मांग करने, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने और जबरन घर से निकालने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
सोशल मीडिया पर बहस तेज
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे महिला के आत्मसम्मान की लड़ाई बता रहे हैं, तो कुछ इसे घरेलू विवाद का चरम रूप मान रहे हैं. वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
पुलिस जांच में जुटी
नीमडीह थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी के अनुसार, वायरल वीडियो और दर्ज शिकायत के आधार पर सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
इलाके में बना चर्चा का विषय
यह घटना रघुनाथपुर और आसपास के इलाकों में चर्चा का मुख्य विषय बन गई है. स्थानीय लोग इस पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं और देखना चाह रहे हैं कि पुलिस की जांच के बाद मामला किस दिशा में जाता है.