झारखंड » सिमडेगाPosted at: मार्च 10, 2024 सिमडेगा के बानो में मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर की गई मांग
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को सौंपा गया ज्ञापन

न्यूज़11 भारत,
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के बानो स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित होने के बाद एक बाद एक बार फिर से बानो में ट्रेनों के ठहराव की मांगें उठने लगी है.
ओडिसा के संबलपुर से गोरखपुर यूपी तक चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15027/28) अप डाउन का बानो स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर कोलेबिरा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अगुवाई में सामाजिक कार्यकर्ता संदीप अग्रवाल एवं अशोक तिवारी द्वारा केन्द्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा को रविवार को सिमडेगा परिसदन में ज्ञापन सौंपा गया. केंद्रीय मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि बानो स्टेशन को प्रधान मंत्री द्वारा अमृत स्टेशन के रूप विकसित करने का शिलान्यास किया गया है. लेकिन मौर्य एक्सप्रेस का बानो में ठहराव नही किए जाने से सिमडेगा जिले को लोगो की उपेक्षा की गई है. जबकि इस ट्रेन के ठहराव से जिले वासियों को फायदा मिलेगा. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि अन्य ट्रेनों को तरह मौर्य एक्सप्रेस का भी ठहराव बानो स्टेशन में निश्चित रूप से होगा. उन्होंने कहा कि मौर्य एक्सप्रेस के बानो में ठहराव की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा की वे केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव से बात कर सिमडेगा वासियों की मांग को पूर्ण करने का प्रयास करूंगा.