झारखंडPosted at: अगस्त 07, 2025 रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में 16 लाख की चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में हुई 16 लाख रुपये की नकद चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 11 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी चोरी की शिकार कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्य करता था. फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है और शेष राशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं.