न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिलवालों की दिल्ली थी अभीतक, लेकिन कहने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. एक डेटिंग साईट ने इसका खुलासा किया हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीआर में विवाहेत्तर संबंधो के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वैश्विक डेटिंग साइट एश्लो मैडिसन की जून 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के टॉप 20 शहरों में से नौ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से हैं. देश की राजधानी दिल्ली सूचि के अनुसार दुसरे नंबर पर हैं.
कांचीपुरम सबसे आगे निकल गया
इसमें मध्य दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्रं, गाजियाबाद और नोएडा जैसे क्षेत्र शामिल हैं. वहीं, मुंबई जो पिछले वर्ष दुसरे स्थान पर था, लेकिन इस वर्ष शीर्ष 20 शहरों की सूचि से बाहर हो गया हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में विवाहेत्तर संबंधो की तलाश में तमिलनाडु का छोटा शहर कांचीपुरम सबसे आगे निकल गया हैं. हैरानी की बात यह है कि कांचीपुरम ने दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया हैं. पिछले वर्ष कांचीपुरम 17वें स्थान पर था लेकिन इस बार यह पहले स्थान पर पहुंच गया हैं.
छोटे शहरों में ऐसी साइट्स का इस्तेमाल ज्यादा
एशले मैडिसन ने बताया कि भारत में बेवफाई की देर में काफी इजाफा हुआ है खासकर टियर-2 और टिप्स-3 शहरों में. जबकि, रिपोर्ट में इसका स्पष्ट कारण नहीं बताया गया लेकिन माना जा रहा है कि छोटे शहरों में लोग अब ऐसी साइट्स का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं. यह बदलाव भारत में रिश्तों के प्रति लोगों के बदलते नजरिए को दर्शाता हैं.
एशले मैडिसन एक कनाडाई-फ़्रांसिसी एजेंसी
ऑनलाइन डेटिंग और सोशल नेटवर्किंग से जुड़ी एशले मैडिसन एक कनाडाई-फ़्रांसिसी एजेंसी है. यह खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो शादीशुदा होने के बाद भी नए पार्टनर की तलाश करते रहते हैं. भारत के शहरों में इसके इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढती जा रही हैं.