Friday, Aug 29 2025 | Time 01:38 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने की CM चंपाई सोरेन से मुलाकात

बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने की CM चंपाई सोरेन से मुलाकात
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा बांग्ला भाषा को प्राथमिक स्तर के विद्यालय में पुनर्स्थापित करने के निर्णय पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.

 


 

मुख्यमंत्री के समक्ष प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि बांग्ला भाषा की पढ़ाई में पाठ्यक्रम पुस्तकों की उपलब्धता तथा प्राथमिक स्तर से उच्च स्तर तक शिक्षकों की नियुक्ति हमारे पूर्व के वैभव को स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को धन्यवाद देते हुए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड में निवास करने वाले बंगाली समुदाय के सर्वांगीण विकास तथा उत्थान हेतु किए जा रहे कार्य काफी प्रशंसनीय है.

 

 

अधिक खबरें
कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

RIMS की एनेस्थीसिया इंचार्ज डॉ. अनिमा कच्छप का अचानक हार्ट अटैक से निधन, पूरे रिम्स परिसर में शोक की लहर
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:10 PM

RIMS की एनेस्थीसिया इंचार्ज डॉ. अनिमा कच्छप का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से पूरे रिम्स परिसर में शोक की लहर दौड़ गई. उनके पार्थिव शरीर को रिम्स परिसर में लाया गया, जहां निदेशक डॉ. राजकुमार, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट हिरेन्द्र बिरुआ सहित बड़ी संख्या में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

दिवंगत सत्यवान महतो के परिजनों को दुर्घटना बीमा के तहत मिली 5 लाख की सहायता राशि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 8:23 PM

बुंडू विद्युत उपर प्रमंडल में कार्यरत तकनीकी मानव दिवस के कर्मी स्वर्गीय सत्यवान महतो की पिछले वर्ष अगस्त माह में ड्यूटी के दौरान दर्दनाक हादसे में मृत्यु हो गई थी. स्व. महतो पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य कर रहे थे, इसी क्रम में अचानक

झारखंड विधानसभा के पूरक मॉनसून सत्र का आखिरी दिन, CM हेमंत सोरेन ने सदन को किया संबोधित
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 6:37 AM

झारखंड विधनसभा के पूरक मॉनसून सत्र का आखिरी दिन, CM हेमंत सोरेन ने सदन को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने ऐसे व्यक्ति को खोया जो सिर्फ सीएम,

उपायुक्त कीर्तिश्री ने इटखोरी का किया दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा की
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 6:59 AM

उपायुक्त कीर्तिश्री ने गुरुवार को इटखोरी प्रखंड का दौरा कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए. दौरे की शुरुआत में उपायुक्त ने बक्सा डैम का निरीक्षण किया.