झारखंड » रांचीPosted at: मार्च 13, 2024 बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने की CM चंपाई सोरेन से मुलाकात
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा बांग्ला भाषा को प्राथमिक स्तर के विद्यालय में पुनर्स्थापित करने के निर्णय पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.
मुख्यमंत्री के समक्ष प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि बांग्ला भाषा की पढ़ाई में पाठ्यक्रम पुस्तकों की उपलब्धता तथा प्राथमिक स्तर से उच्च स्तर तक शिक्षकों की नियुक्ति हमारे पूर्व के वैभव को स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को धन्यवाद देते हुए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा झारखंड में निवास करने वाले बंगाली समुदाय के सर्वांगीण विकास तथा उत्थान हेतु किए जा रहे कार्य काफी प्रशंसनीय है.