न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (9 मई) को ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालातों की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे, जिसमें सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल होंगे. इस बीच, भारत आतंकवाद के समर्थन में पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की योजना बना रहा है. इसके तहत, भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को दिए गए ऋणों की समीक्षा करने का अनुरोध किया है.
वहीं, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार रात को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेनाओं ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर के सैन्य ठिकानों पर लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों के जरिए हमला किया, लेकिन भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई में चार पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया.
इस घटना के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ऑपरेशन सिंदूर और उसके परिणामस्वरूप उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा के लिए एक बैठक करेंगे, जिसमें सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल होंगे.