झारखंड » गिरिडीहPosted at: मई 24, 2024 ससुराल में फांसी के फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव
मायके वालों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या कर शव को टांगने का आरोप
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: डुमरी के डुगडुगीया में ससुराल में फांसी के फंदे से एक नव विवाहिता का शव लटकता मिला. नव विवाहिता का शव एक गमछा से घर में फांसी से लटका हुआ था. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. वहीं घटना के बाद मृतका के ससुराल पहुंचने पर मायके वालों ने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों का कहना है कि शादी के एक महीना चार दिन ही हुए थे और शादी के तीन-चार दिनों के बाद से ही ससुराल के लोग पैसे की मांग और लड़की पसंद नहीं होने की बात कह थे. जबकि शादी के कुछ दिन के बाद से ही ससुराल के लोग मृतक का रूपा देवी के साथ मारपीट किया करते थे. जिसको लेकर मायके वालों ने ससुराल के लोगों पर हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है.
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. इधर घटना के बाद से ससुराल के सभी लोग घर से फरार है. जबकि लड़के के पिता नेमचंद साव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.