झारखंड » गिरिडीहPosted at: जुलाई 07, 2025 रेलवे का हाईटेंशन तार टुट कर गिरा एक व्यक्ति हुआ घायल, रेलवे लाइन के किनारे चलने के दौरान हुआ हादसा
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: डुमरी के पारसनाथ रेलवे स्टेशन और निमियाघाट रेलवे स्टेशन के बीच लोहेडीह गांव के समीप रेलवे का हाई टेंशन तार टूट कर गिर जाने से एक व्यक्ति करंट की चपेट में आने से हुआ घायल. जिसकी पहचान लोहेडीह निवासी लोकनाथ सिंह के पुत्र देवेंद्र सिंह (39) वर्ष के रूप में हुई है.
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से रेलवे का करंट कटवाया गया और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. वही रेलवे का हाई टेंशन तार टूटने से धनबाद गया रेल खंड के डाउन लाइन की परिचालन लगभग 2 घंटे 20 मिनट तक प्रभावित रही. जिसमें 12301 और 12314 राजधानी एक्सप्रेस को पारसनाथ स्टेशन पर ही रोका गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर टूटे हुए तार को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. फिलहाल परिचालन सामान्य हो गई है.