मनीष मंडल/न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: वन बचाओ जन जागृति अभियान के तहत रविवार को खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के बेंगाबाद स्थित भगाबांध गांव में वन महोत्सव मनाया गया है जहां पर मुख्य अतिथि गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौजूद हुए. संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि जंगल है तो जल है, जल है तो जीवन है, हमें पेड़ पौधे को लगाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा रहे. प्रकृति का संतुलन बना सके और हमें शुद्ध हवा मिले और हम जी सकें. इस समिति का मुख्य उद्देश्य वन को संरक्षण करना, वन को बचाना, पेड़ पौधे लगाना है, इसी को लेकर आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां पर काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए और वनों की बचाव कैसे हो, इसका रोकथाम कैसे हो, इसके बारे में लोगों को विस्तार में बताया गया. लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही वृक्षारोपण के साथ पेड़ो को रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ों की बचाने की जिम्मेदारी ली.
डीएफओ ने कहा इस संगठन इस समिति के लोगों की यह कार्य काफी सराहनीय है लोग इस मुहीम से जुड़े और वनों को संरक्षण सुरक्षित करने के लिए आगे आए. समिति के लोगों ने इस मुहीम से जुड़कर जंगल बचाने, पेड़ लगाने और इसकी रक्षा करने में सहयोग करने की अपील की है मौके पर मुख्य रूप से बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता रंजीत मरांडी, राजेश कुमार यादव, अशोक बेसरा, मोतीलाल, बेसरा, शोभन मुर्मु, मदन बेसरा, सुनील मरांडी, गणेश मंडल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.