मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: आगामी श्रावणी मेला की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है प्रशासन सहित सभी संगठन, सभी समिति के लोग अपनी अपनी तैयारी व्यापक रूप से कर रहे हैं इसी कड़ी में आज श्री संग्राम गौशाला सेवा समिति भी अपनी तैयारी में जुटी हुई है आज बेंगाबाद के दुर्गा मंडप के प्रांगण में प्रखंड सचिव अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 11 जुलाई से 9 अगस्त तक श्रावणी मेला रहेगा. जहां पर बोल बम जाने वालें लोगों की जत्था जाते हैं और सुल्तानगंज से जल उठाकर बाबा बैजनाथ मंदिर के प्रांगण में अर्पण करते हैं.
हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारा संगठन श्री संग्राम गौशाला सेवा समिति के द्वारा यादव रेडी पटनिया धर्मशाला बांका बिहार में काँवारियों का निशुल्क सेवा सिविल लगाएगी जहां पर ठहरने के साथ चाय व नाश्ता की व्यवस्था रहेगी. आप सब कावंरियों बंधु से आग्राह हैं एक बार सेवा का मौका दें. बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष विवेकानंद पाठक सचिव अनिल कुमार यादव कोषाध्यक्ष धनराज प्रसाद वर्मा सदस्य सुधीर राणा सुजीत कुमार गुप्ता आयुष गुप्ता मैनेजर मंडल कुंदन दुबे चंदन दुबे सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 10 जुलाई को रांची में, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल