प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिले के बड़कागांव का प्रसिद्ध महुदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव में एक महीने तक चलने वाली श्रावणी मेला आज धूमधाम के साथ संपन्न हुआ.मेले का आयोजन बुढ़वा महादेव सेवा समिति, श्रावणी मेला पूजा समिति एवं बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति द्वारा आयोजन किया गया.सावन पूर्णिमा व अंतिम की सोमवारी पर बुढ़वा महादेव मंदिर एवं महुदी पहाड़ के वादियों में हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे.बड़कागांव से तीन किमी दूर स्थित 500 मीटर ऊंची बुढ़वा महादेव पहाड़ में सुबह 3:00 बजे से भक्तो की लाइन लगी रही,जो देर शाम तक लोक पूजा अर्चना करते रहे.शिव भक्तों ने कांवर लेकर व जल उठाकर पहाड़ में चढ़कर बुढ़वा महादेव मंदिर में जल चढ़ाया. पूजा अर्चना करने वालों में महिलाएं, पुरुष, युवक-युवतियों व बच्चे शामिल थे. इसके अलावा बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर प्रांगण में श्रवनी मेला के शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर एवं प्रवेश द्वार निर्माण समिति व नवयुवक संघ खैरातरी के द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि रोशन लाल चौधरी विशिष्ट अतिथि प्रमुख फुलवा देवी उप प्रमुख वचन देव कुमार सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित हुए.
भंडारा का भी आयोजन
मेले में विभिन्न तरह के दुकान लगे हुए थे. बड़ा महादेव विकास समिति बड़कागांव गुरु चट्टी, खैरातरी, काड़तरी एवं विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा भंडारा एवं गुड़ चना का वितरण किया गया.
गुफाओं में भी की गई पूजा अर्चना
बुढ़वा महादेव मंदिर के बाद भक्तों ने हनुमान जी के मंदिर ,द्वारपाल गुफा, छगरी - गोदरी गुफा एवं डूमारो गुफा, राजा राजा रानी का वैवाहिक स्थल मड़वाखामी चट्टान में पूजार्चना किया एवं 80 मीटर ऊंची पहाड़ से गिरते हुए डूमारो जलप्रपात का लोगों ने आनंद लिया.
मेला को सफल बनाने में बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मेहता , पूजा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार,उप प्रमुख वचन देव कुमार, जयशंकर महतो, बीगल महतो , शशि कुमार मेहता,सुरेश महतो,
प्रेमचंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार दांगी, राजू मेहता, विकास कुमार, शिव कुमार, त्रिवेणी प्रसाद, दिनेश महतो, हरदयाल महतो, पूर्व मुखिया भीखन महतो, केदार महतो,प्रदीप गंजू हितनारायण महतो, योगेश्वर महतो, मनोहर सिंह, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, लोकनाथ कुमार,
बुढ़वा महादेव के अलावा बड़कागांव के राम जानकी मंदिर, राधेश्याम मंदिर, पकरी बरवाडीह शिव मंदिर, सांढ के शिव मंदिर, नयाटांड़ शिव मंदिर, बादम, तलशवार शिव मंदिर, हरली शिव मंदिर, महुंगाई कला शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गयी.
यह भी पढ़ें: बैंक डकैती कांड में फरार चल रहे जामजोरी गांव के आरोपी के घर कुर्की