बिहारPosted at: मई 24, 2025 गल्ला व्यापारी को गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा
न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाजार में बेखौफ अपराधियों ने गल्ला व्यापारी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी. वही व्यापारी के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. वही मौके पर बाइक छोड़कर अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. मृतक गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी है. घायल उनका पुत्र राहुल कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही महुआ थाना अध्यक्ष राजेश रंजन, एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटे गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर रहे हैं. एसडीपीओ एवं पुलिस प्रशासन स्थानीय लोग को समझने में लगी हुई है.