सुमन्त सिंह/न्यूज11 भारत
बक्सर/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ महीने ही शेष रह गये हैं. जिसे लेकर सभी घटक दलों द्वारा अपने - अपने तरीकों से मतदाताओं को रिझाने हेतू एक दूसरे पर वार - पलटवार का दौर शुरू हो चुका है ताकि अपनी दावेदारी को ज्यादा से ज्यादा मजबूती से पेश किया जा सके. इसी कड़ी मे आज बक्सर के धनसोइ मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजन में पहुंचे भाजपा नेताओं ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
भाजपा नेता जनक चमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार में लालटेन का राज लाया था और चरवाहा विद्यालय का सपना देखा था.वह मुख्यमंत्री होकर भी अपने बेटा को पढ़ा नहीं पाया. और वहीं बेटा अब गरीबों को कलम देने और पढ़ाने की बात कह रहा है.जो सरासर धोखा है.
वही इस सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के रिवीजन को लें चुनाव आयोग के फ़ैसले का समर्थन करने के साथ ही विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पेट में दर्द इसलिए हो रहा है कि जिस फर्जी मतदाता के कारण उनकी सीटे कही- कही निकल रही थी. वह अब नहीं निकलेगी. मतदाता सूची से बांग्लादेशी वोटर और रोहिंग्या वोटर बाहर होंगे. भारत के वासी और बिहार के वासी बाहर नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि हम देख रहे है देश के नौ राज्यों का डेमोक्रेसी बदल गया है. हिंदू की संख्या कम हो गई है. बाहर से आए लोगों की संख्या बढ़ गई है. चुनाव आयोग ने सही समय पर सही निर्माण लिया है.