बिहारPosted at: जून 29, 2025 मुंगेर में हत्या और लूटकाण्ड में शामिल टॉप 10 वांछित अपराधी राकेश कुमार गिरफ्तार, एसटीएफ और जिला पुलिस ने दबोचा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: मुंगेर जिले के टाप-10 की सूची में शामिल वांछित अपराधी राकेश कुमार को एसटीएफ और मुंगेर पुलिस ने नया रामनगर थाना क्षेत्र के अहरा पाटम से गिरफ्तार किया. राकेश मूल रूप से नया रामनगर थाना क्षेत्र के पाटम का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार राकेश पांच जुलाई 2024 को साथियों के साथ मिलकर भारत फाइनेंस के कर्मचारी मिथलेश कुमार से लगभग 1.5 लाख की लूट की थी. राकेश पर नया रामनगर थाना व भागलपूर जिला के इशाकचक थाना में हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट सहित तीन केस दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. पूछताछ के बाद राकेश को जेल भेज दिया गया.