झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 क्रेटा कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, दो लोग हुए घायल, एक का टूटा हाथ
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा गुमला एनएच पर बड़काडीह के समीप क्रेटा कारसवार ने बाइक सवार को धक्का दे मारा जिससे बाइक सवार घायल हो गए. घायलों में बनारी निवासी दिलशाद अहमद का उक्त दुर्घटना में हाथ फ्रेक्चर हो गया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया जबकि साथ मे रहे अख्तर आलम को हल्की चोट आई है. बताया जा रहा है कि उक्त कार सवार ने एक और बाइक सवार को चपेट में लिया था लेकिन उसे सीएचसी घाघरा के बजाय सीधे गुमला जे जाया गया. बता दें कि बड़काडीह के समीप दुर्घटना के बाद कार सवार कार छोड़ फरार हो गए.