न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: वैसे तो बेटा-बेटी को एक समान माना जाता है. लेकिन आज भी देश में कई जगह बेटी की पैदा होने पर उसे मार दिया जाता है. हर दिन कही न कही से ऐसी खबरे समाने आती रहेती है. ऐसा ही एक ताजा मामला बिहार के जमुई से प्रकाशित हुआ है. जहां पर एक पति ने बेटा की चाह में अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया. जिसमें महिला पूरी तरह से झुलस गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन इलाज के बीच उसकी मौत हो गई. मृतका (महिला) की पहचान सुदामापुर डाढ़ा गांव के रहने वाले राजीव साह (पति) की 27 वर्षीय पत्नी राधा देवी के रूप में हुई है.
जानें क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वारदात बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 2 सुदामापुर डाढ़ा गांव की है. यहां पर एक सनकी पति (राजीव) ने अपनी पत्नी (राधा) को जिंदा जला दिया. लेकिन इन सब में वह अकेला नहीं था उसके घरवाले भी उसके साथ थे सभी सहमति से राधा के साथ ऐसा किया गया. और घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. हालांकि की स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद सभी इस बात की सूचना सभी पुलिस को दी. और मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद छानबीन में पुलिस को घर से केरोसिन तेल का बोतल और माचिस बरामद किया है.
मृतका के जीजा ने कही ये बाते
पुलिस की पूछताछ में राधा के जीजा (केदार साह) ने बताया की दोनों की शादी 2015 ने हुई. और इनकी दो बेटियां भी हैं, एक का ज्योति कुमारी (6 वर्ष) और दूसरी का नाम फुलगेना कुमारी (3 वर्ष) है. और वह 4 माह की गर्भवती भी थी. दो दिन पहले उसके ससूराल वाले ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया. जिसमें सबको मालूम हुआ की इस बार भी उसको बेटी होगी. इस खबर के मिलते ही राधा के पति ने उसे मारा शुरू कर दिया. यह सब बात राधा ने अपनी बहन को कॉल पर बताई थी. और वहीं सोमवार की रात खाना बनाने के दौरान दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था.
और फिर मंगलवार की सुबह राजीव के साथ उसकी मां (उर्मिला देवी) और पिता (दिलीप साह) ने राधा के ऊपर किरोसिन तेल छिड़ककर उसे जला दिया. इस दौरान वह काफी गंभीर रूप से झुलस गई थी.
थानाध्यक्ष ने कही ये बाते
बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी है. सूचना मिलने पर घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजन द्वारा थाने में लिखित आवेदन देने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.