गौतम सिंह/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिरनी प्रखंड के ग्रामीणों के शिकायत पर भाकपा माले की एक टीम प्रखंड सचिव शेखर सुमन के नेतृत्व में आईएफसी गोदाम का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पाया गया कि जून जुलाई माह का राशन सभी जनवितरण दुकानों में भेज दिया गया है और अगस्त माह का राशन गोदाम से सभी डीलरों के पास भेजा जा रहा है.
दरअसल भाकपा माले ने आम जन मानस से वादा किया था कि कोई भी डीलर राशन वितरण में किसी तरह की गड़बड़ी करता है तो भाकपा माले पार्टी कार्यालय में शिकायत दर्ज करें. और आज शिकायत के आधार पर बाराडीह पंचायत एवम मंझलाडीह पंचायत में जुलाई माह का राशन सुचारू रूप से वितरण हुआ या नहीं इसकी पड़ताल किया. जांच में पता चला कि जुलाई माह का राशन डीलरों के पास भेज दिया गया है लेकिन वितरण नहीं हो रहा है पंचायत के सभी डीलरों को दुरभाष पर ही कडी फटकार लगाते हुए राशन वितरण शुरू कराया गया. जबकि मंझलाडीह पंचायत के एक डीलर द्वारा जुलाई का राशन वितरण नहीं किया जा रहा है इसे लेकर एसडीएम साहब,डीएसओ सर से बात कर के राशन वितरण सुनिश्चित करते हुए कारवाई की मांग किया गया है.