न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कोरोना वायरस एक बार फिर से अपना पैर पसारते हुए नजर आ रहा है. हालात फिलहाल वैसे नहीं है जैसे होने चाहिए पर कई देशों में इसके मामले बढ़ने ने चिंता तो बढ़ गई है. इस बार सबसे ज्यादा असर ब्रिटेन में देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इससे होने वाली मौत की संख्या सिर्फ एक हफ्ते में दोगुनी हो गई है. ब्रिटेन सरकार की एक ताजा आंकड़ा के अनुसार 2 मई तक लगभग 101 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछली हफ्ते के मुकाबले इसकी संख्या दोगुनी बताई जा रही है. इससे पहले जनवरी में 111 मौतें दर्ज की गई थी. इसके साथ ही सिंगापुर में 3 मई को कोरोना संक्रमण के मामले में मरीजों की संख्या 11000 से बढ़कर 14000 हो गए हैं. अस्पताल में भर्ती मरीज की औसत संख्या 102 से भड़कर 133 हो गई है.
बता दें कि कोविड की दो सक्रीय लहरें पहले भी आई थी, पहली एक अप्रैल से जुलाई 2023 के बीच दूसरा फरवरी से मार्च 2024 के बीच. और अब 2025 के मध्य से संक्रमण फिर से देखने को मिल रहा है.
कितना खतरा बड़ा?
फिलहाल बताया जा रहा है कि कोरोना की ये वैरियेंट पहले जैसी गंभीर नहीं है, पर इसके लिए सतर्क रहना भी जरुरी है. हेल्थ एजेंसी इसको लेकर लगातार मानिटरिंग कर रही है और सलाह भी दे रही है कि भाड़ भाड़ वाले जगह जाने से बचें, मास्क का प्रयोग करें.