न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया हैं. क्या महज 5 रूपए की एक पेन किसी की जान ले सकती हैं? पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए बताया है कि 16 साल के किशोर सुशील पाल की हत्या उसके ही दोस्तों ने कर दी. वजह थी दो साल पुराना झगड़ा. आइए जानते है पूरा मामला.
यह घटना मऊगंज के पथरहा गांव की हैं. 9 मई को बहुती जलप्रपात (वॉटरफॉल) में एक नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. कंकाल के कपड़ों से उसकी पहचान 16 वर्षीय सुशील पाल के रूप में की गई, जो 8 अप्रैल से लापता था. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी.
स्कूल की दुश्मनी बनी जानलेवा
पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुशील पाल की हत्या उसी के चार साथियों ने की थी. आरोपियों में शमशाद मोहम्मद, मौसम कोल, योगेश कुमार रावत और एक नाबालिग शामिल हैं. साल 2023 में सभी आरोपी और पीड़ित एक ही स्कूल- हायर सेकेंडरी स्कूल ढेरा में कक्षा 9वीं में साथ पढ़ते थे. उसी दौरान सुशील की एक पेन चोरी हो गई थी. शक की सुई शमशाद मोहम्मद पर गई. सुशील ने न सिर्फ उसे चोर कहा बल्कि अपने चाचा से डांट भी दिलवाई. तभी से शमशाद के मन में बदले की आग सुलग रही थी.
2 साल बाद बदले की आग ने ले ली जान
8 अप्रैल 2025 को शमशाद ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सुशील को बहुती वॉटरफॉल घूमने के बहाने बुलाया. वहां चारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं फेंक दिया ताकि किसी को भनक न लगे. कई दिनों कि जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने पीड़ित के साथ देखे गए साथियों को हिरासत में लिया. जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई टो इस मर्डर का खुलासा हुआ. अब पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के सामने प्रस्तुत किया जा रहा हैं.