न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: पीएलएफआई के प्रमुख दिनेश गोप के सहयोगी निवेश कुमार को बेल देने से विशेष कोर्ट ने मना कर दिया है. निवेश कुमार पर आरोप है कि वह दिनेश गोप के लिए फंड मैनेज करता था और पीएलएफआई के लेवी को विभिन्न जगहों पर निवेश करने में मदद करता था.
निवेश कुमार पर यह भी आरोप है कि उसने दिनेश गोप को नकली विदेशी हथियारों की तस्वीरें दिखाकर ठगा. जांच के दौरान पता चला कि उसने दिनेश गोप को विदेशी हथियार दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की. निवेश कुमार ने वीडियो कॉल के माध्यम से दिनेश गोप को हथियारों की तस्वीरें दिखाकर उसे धोखा दिया था.
यह भी पढ़े:लैब असिस्टेंट नियुक्ति प्रक्रिया पर झारखंड हाईकोर्ट ने पोस्ट रिजर्व रखने का दिया निर्देश