झारखंडPosted at: अगस्त 06, 2025 युवती के यौन शोषण मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर रमेश भारती को कोर्ट का झटका, जमानत याचिका खारिज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर रमेश भारती को कोर्ट का झटका मिला है. प्रधान न्यायुक्त की कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी है. रमेश भारती ने 15 जुलाई को याचिका दाखिल कर कोर्ट से अग्रिम जमानत की गुहार लगाया था. रांची में पढ़ाई कर रही छात्रा ने सब इंस्पेक्टर रमेश भारती पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. आरोपी मूलरूप से गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र का निवासी है, जो सिमडेगा में पदस्थापित है. मामले को लेकर छात्रा ने रांची महिला थाना ने दर्ज प्राथमिकी कराई थी. इंस्टाग्राम चैटिंग के जरिए दोनों में दोस्ती हुई थी. आरोपी अक्सर कार से छात्रा के हॉस्टल आता था और कार में बैठकर पुंदाग स्थित फ्लैट में ले जाकर संबंध बनाया था. युवती ने शादी के लिए दबाव बनाई तो आरोपी ने मारपीट कर शादी करने से इनकार कर दिया था.