सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातु प्रखंड के तालाताड़ में सावन मास के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई.कलश यात्रा तालाताड़ गांव से गाजे-बाजे के साथ हर-हर महादेव के जयकारों के साथ निकाली गई. बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने इस कलश यात्रा में शामिल हुए. कलश यात्रा तालाताड़ से शुरू होकर नलकारी डैम स्थित पंचवाहिनी मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान कर विधिवत रूप से कलश में जल भरा. इसके बाद जल यात्रा कटुआ कोचा महादेव टुंगरी, शिव मंदिर मंडाताड़ होते हुए पंचायत भवन के पीछे खेत में उस स्थल तक पहुंची, जहां हाल ही में भगवान शिव का शिवलिंग प्रकट हुआ है. इस दौरान सभी स्थलों पर विधिवत
पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की गई.इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बलदेव मुंडा, दिनेश गंजू, नंदकिशोर करमाली, दिलीप ठाकुर,पवन मुंडा, रघुनाथ महतो, राजेंद्र भुइयां, नरेश मुंडा, महेश गंजू, प्रकाश करमाली, सुरेंद्र गंजू, छोटेलाल मुंडा, शंकर मुंडा, राजेश मुंडा, विशाल मंडा, अमित गंजू, राजू उरांव,
लालचंद गंजू, शत्रुघ्न मुंडा, राजेश गंजू, सनी गंजू, रोहित गंजू, , लट्लु गंजू, ललिता देवी, मीना देवी, संजू देवी, उर्मिला देवी, आशा देवी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ठाकुरगांव में मेहंदी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित, पहले दी गई दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि