न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ठाकुरगांव में मेहंदी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले स्व शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. प्रतियोगिता में सभी कक्षा के विद्यार्थी शामिल हुए. बच्चों को प्रेरित करते हुए विद्यालय के निदेशक वैद्यनाथ कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है जिससे बच्चें भविष्य में समाज और देश के विकास में योगदान देते है. प्रतियोगिता में बच्चों ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय परिवार की पुरस्कृत किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वालों में सुहानी, माही, श्रुति, तन्वी,अंजली, प्रिया, सुरभी, आरवी, अनु, श्रृष्टि शामिल है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में योग पांडेय, अनूप सिंह, आनंद सिन्हा, पूजा सिंह, आभा सिन्हा,सोनी सिंह, तन्वी सिंह, सुजाता सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा
यह भी पढ़ें: एसएस +2 हाई स्कूल में करियर काउंसलिंग का आयोजन, बच्चों को सही दिशा चुनने की दी गयी सीख