प्रशांत/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: हंटरगंज से अजब प्रेम की गजब कहानी वाला एक अनूठा मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी युगल ने हंटरगंज थाना परिसर स्थित मंदिर में ही सात फेरे लेते हुए शादी रचा डाली. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पांडेपुरा निवासी लक्ष्मण ठाकुर की 21 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी और इसी थाना क्षेत्र के गेरुआ निवासी बाबूलाल ठाकुर के 23 वर्षीय पुत्र पंकज ठाकुर के बीच बुधवार को हुए थाना में शादी के दो वर्ष पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की कई बार शादी की कोशिश की, लेकिन लड़का के द्वारा बार-बार टाल दिया जाता था. इससे परेशान होकर बुधवार की शाम मनीषा खुद हंटरगंज थाना पहुंची और इसकी लिखित शिकायत की.
थाना से लड़के पक्ष को बुलाया गया. पुलिस की समझाने पर परिवार की मौजूदगी में बुधवार की शाम छह बजे थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई और सात फेरे लिए. पंकज ने मनीषा की मांग में सिंदूर भरा और अंगूठी पहनाई. विवाह के दौरान लड़के और लड़की के माता-पिता सहित परिजन मौजूद रहे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. इधर इस शादी की चर्चा हंटरगंज बाजार में जोरो पर है. इस तरह अजब प्रेम की गजब कहानी का सुखद समापन हुआ.