न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी हैं. हर रोज हजारों श्रद्धालु पहाड़ों को पार कर केदारनाथ की पावन धरती पर बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे है लेकिन इस आस्था कि यात्रा के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया हैं.
क्या है पूरा मामला?
एक कपल की हरकत ने केदारनाथ यात्रा के पवित्र माहौल को कलंकित कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि यात्रा के दौरान सार्वजनिक स्थल पर कपल खुलेआम एक-दूसरे को किस कर रहा हैं. उस समय वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, जो पूजा-पाठ में लगे थे.लेकिन इस दृश्य ने कई लोगों को असहज कर दिया. एक यात्री ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और फिर शुरू हुआ तीखी प्रतिक्रियाओं का सिलसिला.
यूजर्स ने इस हरकत को आस्था का अपमान और पवित्र स्थल की बेइज्जती करार दिया. लोग कह रहे है है कि केदारनाथ कोई रोमांटिक डेस्टिनेशन नहीं यह भगवान शिव का दरबार हैं. कई यूजर्स ने यह मांग भी की है कि ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और धार्मिक स्थलों पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि, इस साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सिर्फ 18 दिनों में 4 लाख से अधिक भक्त केदारनाथ पहुंच चुके हैं. प्रशासन ने सुरक्षा, चिकित्सा और व्यवस्था के लिए बेहतर इंतजाम किए है लेकिन इस तरह की घटनाएं तीर्थ यात्रा की पवित्रता पर सवाल उठा रही हैं.
देखें Viral Video: