न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कहते है 'पूत कपूत सुने है पर न माता सुनी कुमाता'. मां अपने बच्चों से कभी नफरत नहीं करती चाहे वो बच्चा किसी भी रूप, आकर, रंग का क्यों न हो. ममता का भाव उस महिला के अंदर भी होता है, जो अपने बच्चे को मारा हुआ जन्म ही क्यों न देती हो लेकिन इस बार सबके दिल को झकझोर रख देने वाला मामला सामने आया हैं. जहां एक मां ने अपने ही मरे हुए बच्चे को फ्रीजर में रख दिया और फरार हो गई.आइए जानते है पूरा मामला..
ताइवान से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक महिला ने 21 हफ्ते के मृत बच्चे को जन्म दिया और फिर अस्पताल के फ्रीजर में रखकर गायब हो गई. ये घटना 2022 कि है लेकिन इसका फैसला हाल ही में आया है, जिसने एक बार फिर मामले को सुर्खियों में ला दिया हैं.
25 वर्षीय हुआंग, जो हॉन्गकॉन्ग से ताइवान पढ़ाई के लिए आई थी, 5 नवंबर 2022 को ताइचुंग स्थित चीन मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती हुई. उसे पेट में दर्द की शिकायत थी लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि वह गर्भवती थी और दुखद रूप से उसका बच्चा उसके पेट में ही मर चुका था. इसके बाद महिला ने मरे हुए बच्चे को जन्म दिया, उसे अस्पताल के फ्रीजर में रखा और अंतिम संस्कार कंपनी करने का वादा करके गायब हो गई. हुआंग ने अदालत में कहा, "मैं अकेली थी, मानसिक तनाव में थी और आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. मेरे पास खाने तक के पैसे नहीं थे". उसने दावा किया कि उसे अपने प्रेग्नेंसी का अंदाजा भी नहीं था.
हुआंग के वकील ने तर्क दिया कि 24 सप्ताह से कम के भ्रूण को मेडिकल वेस्ट माना जाना चाहिए लेकिन जज ने तस्वीरें और मेडिकल रिपोर्ट देखकर कहा कि भ्रूण एक विकसित मानव का रूप ले चुका था और वो भी 28 सेंटीमीटर लंबा और 345 ग्राम वजन के साथ. कोर्ट ने हुआंग को चार महीने की जेल की सजा सुनाई लेकिन उसे दो साल के लिए निलंबित कर दिया. यानी अगर वह दो साल में कोई और अपराध नहीं करती तो उसे जेल नहीं जाना पड़ेगा. जज ने माना कि वह एक अंतरराष्ट्रीय छात्रा है, जो आर्थिक तंगी में है और पहले किसी भी अपराध में शामिल नहीं रही हैं.