न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयरस्ट्राइक की. इस मिशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया गया था, जिसे तीनों ने मिलकर अंजाम दिया हैं. इसके तुरंत बाद देशभर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया हैं. यह जवाबी हमला पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद किया गया हैं. ऑपरेशन के तहत भारतीय वासुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया. इनमें बहावलपुर स्थित मुख्यालय भी शामिल हैं.
एयरस्पेस में बढ़ी हलचल, कई फ्लाइट्स पर असर
एयरस्ट्राइक के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया हैं. एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट की सभी उड़ानें आज दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं. एयर इंडिया ने जानाकरी दी है कि अमृतसर जाने वाली दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दिल्ली डायवर्ट किया गया हैं.
इंडिगो ने दी सफर से पहले चेक करने की सलाह
इंडिगो एयरलाइन्स ने X पर एडवाइजरी जारी की हैं.