न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजादी के 79 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रांची में स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े ही धूमधाम और देशभक्ति के साथ मनाया जा रहा हैं. ऐसे में राजधानी रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन हुआ.
इस अवसर पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. झंडोत्तोलन के बाद उन्होंने सभी रांची वासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी और देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कई अधिकारी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस गौरवपूर्ण क्षण को मिलकर मनाया.